सरायकेला
समाहरणालय, सरायकेला खरसावां में शौचालय की स्थिति बद से बदतर है। गंदगी और कचरा से भरा हुआ है। लेकिन सुधी लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि समाहरणालय के अंतिम तल्ला (टॉप फ्लोर) स्थित महिला शौचालय में यह नोटिस चिपका कर ताला लगा दिया गया है कि शौचालय में पानी उपलब्ध नहीं है। महिलाएं नीचे वाले शौचालय का उपयोग करेंगे।
परंतु नीचे वाला शौचालय की स्थिति इतनी बंद बदतर है कि उसका उपयोग करना तो दूर की बात है उसमें प्रवेश करना भी लोगों को मुश्किल है।
नीचे वाले ताले पर स्थित शौचालय में गंदगी और कचरा का भरमार है। इसकी साफ सफाई की जिम्मेवारी किसकी है अब यहां के जिम्मेवारी ही तय करेंगे। ताकि यहां के कर्मचारी और आने वाले जनता को साफ सुथरा शौचालय उपयोग करने के लिए उपलब्ध हो सके।