Wednesday, July 16, 2025
No menu items!
Homeखास खबरप्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को लेकर जियाडा...

प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को लेकर जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात कर की चर्चा, एमडी ने सकारात्मक पहल करने का दिया आश्वासन

आदित्यपुर : एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के नेतृत्व में एशिया कार्यकारिणी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने   आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को लेकर गुरुवार को जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की और मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।

 

1. होल्डिंग टैक्स में व्याप्त गतिरोध को दूर करने के लिए एशिया ने जियाडा के  एमडी से आग्रह किया है कि अभी नगर निगम इसके लिए उद्यमियों पर बहुत अधिक दबाव बना रहा है। इसमें उद्यमियों का कहना था औद्योगिक क्षेत्र का स्वामित्व प्राधिकरण का है। उद्यमियों को भूमि लीज़ पर दी गयी है न की स्वामित्व के आधार पर। औद्योगिक क्षेत्र के कारख़ाने इसके लिए जियाडा को भूमि का लगान और किराया तथा स्ट्रीट लाइट का भी भुगतान करते हैं। तथा जल कनेक्शन का भुगतान निगम को किया जाता है। जब उद्यमी किसी भी सेवा के लिए उसका भुगतान जियाडा को करते हैं तो इसके एवज़ में निगम द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा व सेवा नहीं दी जाती है। अत:निगम द्वारा होल्डिंग टेक्स माँगना अव्यवहारिक है। देश के अन्य राज्यों में भी जहाँ राज्यों का औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत आता है वहाँ भी या तो निगम अपनी और से सुविधाएँ और सेवाएँ देता है या प्राधिकरण अगर अपनी सेवाएँ देता है तो जो अपनी सेवाएँ देता है वहाँ का शुल्क दोनों में से जो अपनी सेवा देता है वो ही वसूलता हैं।

2. एशिया जियाडा के प्रस्तावित नयी आनेवाली पॉलिसी के नियमों का अध्ययन करेगा और मसौदा नियम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक बदलाव/नए नियम बनाने का सुझाव देगा। इसके लिए एमडी जियाडा ने एशिया के वरिष्ठ सदस्यों की एक टीम बनाने का आग्रह किया है जो अपने औद्योगिक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देगी।

3. सभी 7 चरणों के लिए सड़क मरम्मत का टेंडर जारी किया गया है। इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। इस कार्य के दौरान एशिया इसकी गुणवत्ता की निगरानी एक टीम बनाकर करेगा।

4. जियाडा में वर्षों से लंबित DOP के संदर्भ में MD ने बतलाया कि इसका समाधान बोर्ड स्तर पर हो चुका है शीघ्र ही इसके रेगुलेशन के लिए फ़ाइल कैबिनेट में जाएगी तथा इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी।

5. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और रखरखाव के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है।

6. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की कमी की समस्या के समाधान के लिए जुस्को एमडी के साथ एक बैठक जल्दी ही जियाडा एमडी के द्वारा कीं जाएगी।
7. औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट पार्क की मांग।
औद्योगिक क्षेत्र में कहीं भी बड़े वाहनों के पार्किंग के लिए कोई निश्चित पार्किंग व्यवस्था नहीं है इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र की तमाम सर्विस लेन मे ये सभी प्रकार के बड़े वाहन लगा दिये जातें है। इसके कारण औद्योगिक क्षेत्र का आवागमन बहुत अधिक प्रभावित होता है।

8. अतिक्रमण का मुद्दा।
औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके कारण से प्रत्येक दिन जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है उन्होंने आश्वासन दिया है जल्दी ही सरायकेला जिला प्रशासन की मदद से औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

9. प्रदूषण मंजूरी में देरी पर जेएसपीसीबी अधिकारियों के साथ चर्चा की जानी चाहिए।
इस पर एमडी जियाडा ने आश्वस्त किया है कि वो शीघ्र ही पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन के साथ वार्ता करके इसका समाधान करेगी।
10. आदित्यपुर/गम्हरिया/कांड्रा के पास नई भूमि अधिग्रहण।
स्थापित उद्योगों के विस्तार के लिए तथा नए उद्योगों की स्थापना हेतु प्राधिकरण के पास ज़मीन के उपलब्धता नहीं है इसके लिए एशिया ने शीघ्र ही कान्ड्रा और सराइकेला के पास सरकारी ज़मीन चिह्नित करके उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जिससे नए रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सके।
11. विभिन्न एजेंसियों द्वारा सड़क की मरम्मत जिन्होंने पहले खुदाई की थी।
सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का बहुत ख़राब स्थिति हो गई है। इन सड़कों का टेंडर हो गया है तथा शिघ्र ही काम प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद इन ख़राब सड़कों से उद्यमी निजात पा सकेंगे।
पूरी चर्चा के दौरान जियाडा के एमडी का रुख़ बहुत सकारात्मक रहा। तथा भविष्य मे भी एसिया को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।आज की बैठक मे एसिया को निकट भविष्य में बहुत सकारात्मक परिणाम मिलने की आशा का संचार हुआ।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष  इंदर अग्रवाल, महासचिव  प्रवीण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव  मंदीप सिंह, देवांग गांधी और अशोक गुप्ता आदि शामिल थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments