उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधनों से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न
सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधनों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, उप निबंधक पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), सभी नगर निकाय क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने विभागवार वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की राजस्व संग्रहण प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री, भंडारण तथा परिचालन के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा नगर निकाय क्षेत्रों में होर्डिंग टैक्स के लंबित भुगतानों की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, उप निबंधक (सरायकेला एवं चांडिल), कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल कों राजस्व संग्रहण में सुधारात्मक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।