सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में बालू का अवैध खनन, भंडारण एवं अवैध परिवहन परिचालन पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस सक्रिय हो गई है। बुधवार देर रात तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में अंचल अधिकारी सत्येंद्र पासवान व तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दलबल के साथ छापामारी अभियान चलाया। इसमें अवैध परिवहन परिचालन संबंधित वाहनों की कागजातों की जांच भी की गई। इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि अवैध खनन का कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध बालू का खनन, अ अवैध परिवहन परिचालन एवं भंडारण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध गतिविधि दिखती है तो पुलिस को फौरन सूचना दे। यह पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।