आदित्यपुर: आदित्यपुर के एनआईटी ग्राउंड में आयोजित एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस प्रशासन की टीम ने पत्रकार 11 की टीम को 130 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पुलिस प्रशासन की तरफ से अमित ने 19 गेंदों में धुंआधार 77 रन तथा पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लूणायत ने तीन ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच को एकतरफा अपने पाले में ले लाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 181 रन बनाए। पुलिस प्रशासन की ओर से अमित ने 19 गेंदों में धुंआधार सर्वाधिक 3 चौके और 9 छक्के की मदद से 77 रन बनाकर मैंन ऑफ दी मैच बने।
पुलिस प्रशासन की ओर से कप्तान मुकेश लूणायत ने दो चौके की मदद से 12 रन बनाए। प्रथम विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए आए आईएएस कुमार रजत ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। पत्रकार 11 की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए पहाड़ जैसा स्कोर के आगे पूरी तरह बिखर गईं। पहले ही ओवर में दो रन पर पत्रकार 11 के सलामी बल्लेबाज रणधीर शून्य पर आउट हो गए। पत्रकार 11 की टीम के तरफ से राघवेंद्र केवल दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 20 रन बनाए। 9.3 ओवर में 51 रन पर पत्रकारों की पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। सुबह में सबसे पहले टॉस पुलिस प्रशासन की टीम जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन बनाए। आयोजन में एसडीपीओ समीर सवैया, एसडीएम सदानंद महतो, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार, जयप्रकाश जी, प्रियरंजन, चन्दन, दीपक श्रीवास्तव, रणधीर, विवेकानंद, बिपिन मिश्रा, प्रेम सिंह आदि का योगदान रहा।
विजेता टीम को वरिष्ठ पत्रकार ने दी ट्रॉफी
विजेता टीम पुलिस प्रशासन 11 की टीम के कप्तान मुकेश कुमार लूणायत को वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश जी ने विनर ट्रॉफी प्रदान किया। रनर टीम पत्रकार 11 तथा मैन ऑफ द मैच अमित को एसपी ने ट्रॉफी प्रदान किया।
दिवगंत पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि
सरायकेल जिले के दो पत्रकार स्व. शेख अलाउद्दीन तथा स्व. सुदेश अब हमलोगों के बीच नहीं रहे। आयोजन स्थल पर दोनों टीमों ने दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त किया।