सरायकेला : सरायकेला की जनता को ठगने वाले को सबक यहां की जनता सिखाएगी। हेमंत सोरेन किसी से डरने वाला नहीं है। हेमंत सरकार गरीब गुरुवा की सरकार है। पांच साल से जल, जंगल, जमीन से जुड़े लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम कर रही है। इसलिए हेमंत सोरेन सरकार को दोबारा बहुमत से बनाना है। उक्त बातें इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक गांडेय के विधायक कल्पना सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुनाबेड़ा स्थित मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे।कल्पना सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय विधायक भाजपा की गोद में जा बैठे हैं. उन्होंने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. ऐसे लोगों को सरायकेला की जनता अपने मतदान से जवाब देगी।कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की माताओं, बहनों, बेटियों को हेमंत सरकार ने मान-सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने मंईया सम्मान योजना, आंबुआ आवास, ज्योति बाई फूले योजना, कृषि ऋण माफी, बिजली बिल माफी जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासी-मूलवासियों का सहयोग देने काम किया है और यह योजनाएं धरातल दिख रही है और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। लेकिन डबल इंजन की सरकार केवल हवा हवाई योजनाएं बनाकर वर्षों से यहां की जनता को धोखा देते आ रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जल, जंगल, जमीन के साथ यहां के आदिवासी और मूलवासी के सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में एक ही नारा हेमंत सरकार दोबारा और सनम जोहार के साथ समाप्त की।
कुनाबेडा में पहली बार हेलीकॉप्टर से पहुंची कल्पना सोरेन की एक झलक पाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ी।
विधायक बनाएंगे तो कुनाबेडा में प्रखंड कार्यालय और पुलिस टीओपी बनाएंगे : गणेश महाली
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश मोहाली ने स्थानीय विधायक चंपई सोरेन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले तीन दशक से विधायक हैं और मंत्री- मुख्यमंत्री बने। लेकिन कोई काम नहीं किया।आज भी यहां की जनता और क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। अगर यहां की जनता उन्हें विधायक बनेंगे तो कुनाबेडा में प्रखंड कार्यालय और पुलिस टीओपी बनाएंगे। उन्होंने गांव से पलायन को रोकने क लिए गांव के आसपास रोजगार देने की योजना की बात कही।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो ने की। सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो और धन्यवाद ज्ञापन भंवरा मांझी ने किया।
जनसभा में मुख्य रूप से सांसद जोबा मांझी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गणेश चौधरी, बारी मुर्मू, शकुंतला महाली, रुद्र प्रताप महतो, कृष्ण बास्के, गोपाल महतो, जगदीश महतो देवनाथ सिंह सरदार सहित महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।