ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अरविंद सिंह ने शनिवार को बाइक रैली के बाद लोगों से मिले और समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईचागढ़ की जनता ने ही उन्हें पहचान दिलाई है. जनता के प्रयास से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं. इस बार की चुनाव में भी मुझे पूरा विश्वास है कि जनता फिर से साथ देगी और विधानसभा भेजेगी. 1994 में जब डायरिया फैली थी तब लोगों को कंधे पर ढोकर अस्पताल पहुंचाया था. डॉक्टरों की टीम लेकर आया था. तब से लेकर आज तक मैं जनता की सेवा कर रहा हूं. उनके सुख-दुख में शरीक होता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता एक बार जरूर मौका देगी.
Trending Now