आदित्यपुर : झामुमो ने सरायकेला से भाजपा के बागी गणेश महली को टिकट दिया है। वे शुक्रवार को सरायकेला में नामांकन करेंगे।
वही झामुमो के बागी चंपई सोरेन भी आज सरायकेला में नामांकन करेंगे। इसे चंपई सोरेन और गणेश महाली में सीधा मुकाबला होगा। वैसे पिछले दो बार चंपई सोरेन और गणेश महाली के बीच सीधा मुकाबला होता आ रहा है। लेकिन इस बार फर्क किया है कि झामुमो के टिकट पर गणेश महाली और भाजपा टिकट पर चंपई सोरेन मैदान में है।