आदित्यपुर : आदित्यपुर के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के कुशल चिकित्सकों की टीम ने मात्र 15 हजार रुपये के मामूली खर्च पर सड़क दुघर्टना में जख्मी हुए नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के तीन बच्चों की सफल सर्जरी कर दी, जो कि अस्पताल की पहली सफल सर्जरी थी. उसके बाद परिजन के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि सर्जरी का पूरा खर्च प्रबन्धन ने व्यय किया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सड़क दुघर्टना में तीन बच्चे जख्मी हो गये थे, जिन्हें उपचार हेतु टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. वहां उनके परिजनों को 60 हजार रुपये अग्रिम के रुप में जमा करने को कहा गया. जानकारी होने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने अपने अस्पताल में ही तीनों बच्चों की सर्जरी करने का निश्चय किया. अस्पताल के प्रबंध निदेशक मदन मोहन सिंह ने सर्जरी टीम में शामिल चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी है तथा कहा कि शिक्षा के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने को लेकर हम कृत संकल्पित हैं. दूसरे किसी भी निजी अस्पतालों की तुलना में इस अस्पताल में इलाज का खर्च लगभग आधे से भी कम होगा. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर में विगत 17 अप्रैल को उद्घाटित 650 बेड की क्षमता वाला इस अस्पताल में 10 दिनों के भीतर प्रसव की सेवा शुरू कर दी जाएगी.
यहां सामान्य प्रसव पर मात्र तीन हजार रुपये और सिजेरियन प्रसव पर छह से सात हजार रुपये का खर्च आएगा. वहीं, अन्य अस्पतालों की तुलना में किसी भी तरह की जांच की दर बेहद कम है. जबकि ओपीडी हमेशा निःशुल्क रहेगी. उन्होंने बताया कि यहाँ कुशल चिकित्सक और मेडिकल सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है. आने वाले दिनों में इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे. वर्तमान समय में नेताजी सुभाष ग्रुप का एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना (बिहार) के बिहटा में संचालित हो रहा है. वहां की सफलता के बाद अब समूह ने चिकित्सा के क्षेत्र में झारखंड में पहला कदम बढ़ाया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं. उन्होंने अस्पताल में उपचार कराने वाले पत्रकारों को 25 प्रतिशत छूट देने की बात कही है.