संवाददाता चांडिल ।
चांडिल प्रखंड के भुईयाडीह में क्रिसमस डे के मौके पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सा मेला का आयोजन किया गया। प्रथम दिन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम झूमर संगीत का उद्घाटन पूर्व मंत्री दुलाल भुईया ने फीता काटकर किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि साल के सबसे बड़े दिन के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के लोग उपस्थित होते हैं। इस तरह का मेला का आयोजन एक आपसी सामंजस्य को दर्शाता है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक, दिलीप महतो, देव गोराई, शंकर लायेक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।