संवाददाता चांडिल।
सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह फुटबॉल मैदान (साप्ताहिक हाट मैदान) में बुधवार की शाम ठनका गिरने से मां-बेटा एवं एक अन्य कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के वक्त ये सभी भादूडीह फुटबॉल मैदान में मवेशी चरा रहे थे. उस बीच बारिश शुरु हो गई, जिससे बचने के लिए बगल के एक तिरपाल के नीचे सभी शरण लिए हुए थे. तभी अचानक ठनका गिरा और सभी लोग जमीन पर गिर पड़े.घटना के बाद आनन-फानन में सभी लोगों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां 35 वर्षीय सुभद्रा माझी, उसके 9 वर्षीय पुत्र वीरेश माझी एवं सुकु मार्डी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल इंद्रजीत सिंह, गुरुपद व सुगी मुर्मू का इलाज चल रहा है, जिसमें सुग्गी मुर्मू की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि घटना से पहले सभी लोग गाय-बैल और बकरी चरा रह थे। लोगों ने बारिश से बचने के लिए साप्ताहिक हाट में तिरपाल के नीचे छीप गए थे।