जमशेदपुर : जमशेदपुर में हत्याओं का दौड़ फिर से शुरू हो गया हैं तीन दिनों में लगातार 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधी बेखौप है। 14 की रात परसुडीह में, 15 की रात मानगो और 16 को ताजा घटना को देखा जाए तो दोपहर 12 से 1:00 के बीच टेल्को सीटू तालाब के समीप टाटा मोटर्स के चेचिस यार्ड के ठेकेदार सुनील सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सुनील सिंह बिरसानगर संडे मार्केट का रहने वाला है उनके परिवार के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने घटना के बारे में बताया कि 1 वर्ष पूर्व बिट्टू कामत के अपराधी ने 4 लाख की रंगदारी मांग की गई थी नहीं देने पर उसने सुनील सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट की जिस पर सुनील सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया और तब से यह केस चला आ रहा था। इस बीच आरोपी के द्वारा कई बार समझौता करने के लिए दवाब भी देने लगा, आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से बिट्टू कामन्त ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सुनील सिंह के साथ घटना का समय मौजूद सलमान ने बताया कि सुनील सिंह का पैर में दर्द रहता है जिसे फिजियोथेरेपी के लिए बाराद्वारी जा रहा था वहां जाने से पूर्व उन लोगों ने टेल्को लेबर ब्यूरो के समीप पेट्रोल पंप से तेल लेकर सीटू तालाब के रास्ते से जा रहे थे इसी बीच बाइक में सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जो एक गोली उसके सिर में लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा इस बीच सलमान ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे लोग कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए इसके बाद उसने सुनील सिंह को अन्य लोगों के सहयोग से टाटा मोटर्स लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Trending Now