ईचागढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के कुकड़ु प्रखंड में टीकर चौक से सीरूम चौक तक पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया. इसमें तिरंगा यात्रा में मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरे क्षेत्र के लोगों का हुजुम बाइक रैली के रूप में टीकर चौक से सीरुम तक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया. यह तिरंगा यात्रा टीकर, डुमटांड़, झारूआ मोड़, मिलन चौक, तिरूलडीह, डाटम, कुकड़ु प्रखंड चौक होते हुए सीरूम तक पहुंचा.
इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने बाइक पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए भारत की एकता, अखंडता व वीर शहीदों के याद में घर घर तिरंगा लगाने का अपील की. पूरे तिरंगा यात्रा के दौरान-बंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ सभी स्वतंत्रता सेनानी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगते रहें, जिससे पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया.
इस बीच सीरूम के पास यह यात्रा सभा में तब्दील हो गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कार्यकर्ताओं व लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम लिख रहे है. देश ही नहीं, विश्व में देश के प्रधानमंत्री अपने कार्यों के बल पर एक अलग पहचान बनाई है, जो आज तक भारत का कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बना पाए.
उन्होंने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में भी दिनों दिन तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी शान है और देश प्रेम का जज्बा हर देश वासियों के तन-मन में हो, ऐसा संकल्प हमारे प्रधानमंत्री का है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में घर घर तिरंगा यात्रा के माध्यम से जागरूक फैलाने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि आजादी का इस तरह से देश में घर-घर मनाने का संकल्प सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर रही है. ताकि देश के प्रति प्रेम आपसी सद्भाव व एकता कायम रहे.