Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeक्राईमअपराध रोकने के लिए चार गश्ती टीम को बढ़ाकर आठ टीम होगी...

अपराध रोकने के लिए चार गश्ती टीम को बढ़ाकर आठ टीम होगी गठित : एसपी

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते चोरी और अपराधिक घटना को रोकथाम को लेकर शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग ने क्षेत्र में बढ़ते चोरी और आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष रोकथाम करने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि आदित्यपुर में अपराध रोकने के लिए चार गश्ती टीम का गठन किया था. उसे बढ़ाकर आठ टीम करेंगे। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत एक ओपी और एक एसडीपीओ के साथ एक ट्रैफिक डीएसपी का प्रस्ताव भेजा गया है। सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है। जब तक आदित्यपुर में पेड पार्किंग नहीं हो जाता है तब तक सर्विस लेन पर पार्किंग को रोकना मुश्किल है। कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया हैं। उन्हें टास्क भी दिया गया है। वे समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होंगे। आदित्यपुर को आठ बीट में बांटा गया है। सभी बीट में एक-एक पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संभालेंगे, जिससे अपराध पर रोक लगेगा। उन्होंने उद्यमियों से भयमुक्त हो कर अपना काम करें।किसी भी तरह का घबराने की बात नहीं है। क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना या परेशानी होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस शीघ्र ही कार्रवाई करेगी।

एसपी मुकेश लुणायत के समक्ष अपनी समस्या  रखते उद्यमी।

उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टीन एजर्स लड़कों का लूट गैंग सक्रिय है। रात के अंधेरे में कट्टा सटाकर वाहन लगाकर 5 से 10 टन लोहा लूट कर ले जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में चोरी नहीं डकैती हो रही है। उद्यमियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस कैम्प या इंडस्ट्रियल थाना खोलने की मांग उठाई। उद्यमियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस अपराधिक एवं चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल है। एसिया के सचिव दिव्यांशु सिन्हा ने चोरी डकैती खुलेआम होने का मुद्दा उठाया। 

गुमटी दुकान में चोरों का होता है अड्डाबाजी : हरजीत

होटल क्रूज और सूरज ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर हरजीत सिंह ने कहा कि सूरज मोड़ पर स्थित गुमटी दुकान में चोरों का अड्डाबाजी होता है। इसलिए स्थानीय पुलिस को ऐसे गुमटियों  पर विशेष नजर रखने और पेट्रोलिंग वहां का परिचालक करवाने का निर्देश दिया जाए। वहीं उद्यमी राजकुमार संघी ने फर्स्ट फेज में लुटेरों का आतंक पर स्थानीय पुलिस को विशेष नजर रखने की मांग रखें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन वे सिर्फ चोरों को देखने के लिए हैं। संघी ने आदित्यपुर में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन को भी चोरी का मुख्य कारण बताया। उद्यमी देवेश ने बंद पड़ी उद्योगों में अवैध धंधे संचालित होने की बात उठाई। लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर विशाल कुमार ने अपने यहां लगातार चोरों के आतंक होने की बात कही। चोर काला शीशा लगे वाहनों से रेकी करने आते हैं।

चोर रेकी करने के बाद करता है चोरी : संतोष खेतान

उद्यमी संतोष खेतान ने बताया कि शमशान काली मंदिर के पास 6 फेज में एक होटल चोरों का अड्डा है। वहीं से चोर रेकी करने के बाद चोरी करता हैं।औद्योगिक क्षेत्र में जितने भी अवैध झोपड़ीनुमा दुकानें हैं वे असामाजिक तत्वों का अड्डा हैं। वहीं से उन्हें पता चलता है कि किस कंपनी में पेमेंट होना है। उन्होंने कहा कि कुछ उद्यमियों ने ऑनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। एसिया उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि सर्विस रोड पर पार्किंग के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमित भूमि पर बने अवैध बस्तियां भी चोरी की  बड़ी वजह हैं। इसके अलावा ब्रोनिस्ट और नशेड़ियों के अड्डे बाजी चोरी की बड़ी वजह है। उद्यमियों ने खड़ी वाहनों से पेट्रोल और डीजल की चोरी की समस्याओं को  रोकथाम करने की मांग रखा है। कार्यक्रम में एसपी मुकेश लुणायत, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, ट्रस्टी दशरथ उपाध्याय, थाना प्रभारी आदित्यपुर नितिन कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी राजू कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, ट्रस्टी संतोष खेतान समेत भारी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments