आदित्यपुर: झारखंड आंदोलन रवि कर्मकार के भाई झारखंड आंदोलनकारी नेता स्वर्गीय लालू कर्मकार का श्राद्ध भोज उनके पैतृक गांव सपरा में संपन्न हुआ । इस मौके पर आरजू के जिला अध्यक्ष महेश्वर महतो ने स्वर्गीय लालू कर्मकार के तस्वीर पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य रूप से रवि कर्मकार रासबिहारी महतो, पूर्णिमा देवी, गंधा कर्मकार ,ख़ोकू कर्मकार, रघुनाथ कर्मकार, उमा कर्मकार, सुशील कर्मकार, मनीषा कर्मकार, कृष्णा कर्मकार, चंद्रशेखर कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending Now