सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुडिसिली में जिला खनन विभाग द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक 24 घंटे छापामारी अभियान के दोनों दिनों बड़ी सफलता मिली। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला जा रहा। अभियान केेे पहले दिन आदित्यपुर गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे दो ट्रैक्टर जप्त किए गए, जबकि दूसरे दिन कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत (स्टोन) चिप्स लदे दो हाईवा जप्त किया गया। उन्होंनेेे बताया कि अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कपाली थाना क्षेत्र में अवैध स्टोन चिप्स का कारोबार चल रहा है। इसके बाद, खनन विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध रूप से खनिज पदार्थों का परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त किया। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है और साप्ताहिक अभियान के तहत लगातार कार्रवाई चल रहा है। जप्त किए गए वाहनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंनेेे बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।