जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व गांव के लोगों के द्वारा डायन होने के संदेह में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। इसमें मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ग्रामीण एस पी ऋषभ गर्ग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि घटना मुसाबनी के पारुलिया टोला श्रीमतडीह की है,जहां 14 मई को पंगेला पूर्ति और चोको बोदरा की हत्या कर देने की सूचना 18 मई को पुलिस को दी गई थी। इसके आलोक में पुलिस ने अनुसंधान कर घटना का खुलासा किया और गांव के ही पोगला पूर्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार करते हुए अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी। उसने बताया कि गांव के सोमा बोदरा के 10 वर्षीय पुत्री श्रीदेवी बोदरा की 26 अप्रैल को मौत हो गई थी। इसमें उन्हें शक था कि दोनों महिलाओं के जादू टोना किए जाने के कारण ही पुत्री की मौत हुई है। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों महिलाओं की हत्या करने की ठानी और 14 मई को घटना को अंजाम देकर गांव के समीप दफना दिया। पुलिस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही ग्रामीण एस पी ने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह के अंधविश्वास मानसिकता से दूर रहे और इस तरह की घटना की पुनरावृति ना करे।
Trending Now