चांडिल : वनांचल 24 लाइव मीडिया के मुख्य संपादक सुदेश कुमार की शनिवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सुदेश कुमार की मौत से पत्रकारिता जगत में शोक के लहर दौड़ पड़ी है। करीब दो दशक तक आंचलिक पत्रकारिता की धूरी रहे सुदेश ने कई छोटे बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा दी है। वर्तमान में सुदेश कुमार वनांचल 24 लाइव मीडिया संस्थान का संचालन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चांडिल के बामनी नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पत्रकार सुदेश महतो के निधन पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां संगठन के सभी पत्रकारों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
Trending Now