आदित्यपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विश्वकर्मा विश्वकर्मा पूजा का घूम रहा। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों में कंपनी के मालिकों ने अपने कर्मचारियों और स्टाफ के लिए मिठाई और उपहार की बारिश की। इतना ही नहीं कई ऐसी कंपनियां भी देखी गई जहां मलिक और कर्मचारी के परिवारिक मिलन सह प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। जो एक इंसानियत का बेहतर उदाहरण है। इस परंपरा की शुरुआत से मालिक और मजदूरों के बीच एक बेहतर समन्वय के साथ अच्छा औद्योगिक वातावरण बनेगा, जिसमें मलिक के साथ मजदूर भी औद्योगिक विकास के लिए जितोड़ मेहनत करेंगे।
सुदीशा में शानदार प्रीति भोजका आयोजन
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के जाने-माने उद्यमी इंदर अग्रवाल की कंपनी सुदीशा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन के साथ कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारी सह परिवार सुरुचि भोज का आनंद उठाया। साथ ही कर्मचारियों के बीच मिठाई और उपहार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
ज्योति शेरो कंपनी में मिठाई और उपहार की बारिश
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ज्योति शेरो कंपनी में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मिठाई और उपहार की बारिश हुई। इस अवसर पर एमएसएमई ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और कंपनी मलिक मनोज कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा कंपनी में कार्यरत कामगारों के बीच मिठाई और उपहार वितरण किया गया। साथ ही प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें खास तौर से कामगारों ने सुरुचि भोज का आनंद उठाया।