Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखास खबरहक और अधिकार की बात करने पर केंद्र सरकार इडी और सीबीआई...

हक और अधिकार की बात करने पर केंद्र सरकार इडी और सीबीआई लगती है ताकि मैं भाग जाऊं मैं भागने वाला नहीं हूं भगाने वाला हूं : हेमंत सोरेन

  • जिले में 370 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

संवाददाता, सरायकेला : हक और अधिकार की बात करने पर केंद्र सरकार इडी और सीबीआई लगती है ताकि मैं भाग जाऊं मैं भागने वाला नहीं हूं भगाने वाला हूं उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला खरसावां के खरसावां स्थित गौण्डपुर मैदान बुधवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में कही। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी तभी से केंद्र सरकार हमारी सरकार को गिराने की साजिश कर रही है। उसमें जब सफलता नहीं मिली तो ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर हमें डरना चाह रही है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने अपने कहा कि हमारी नीति और नियत एक है । हम जो जनता से वादा करते हैं उसे निभाते हैं आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम से आदिवासी दलित ,पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान -मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं पहुंच रही है।


उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन को बचाया जाएगा तभी आदिवासी बचेंगे, हेमंत सोरेन ने कहां कि राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब बीते 3 वर्षों से लगातार सरकार स्वयं चलकर जनता के बीच आ रही है ,बीते 3 साल में राज्य सरकार ने विकास का वह मॉडल तैयार किया है, जो पिछली सरकार ने 20 साल नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण वर्ष 2021 में 35 लाख आवेदन सरकार को प्राप्त हुए ,जबकि वर्ष 2022 में 55 लाख आवेदन आए ,इससे साफ है कि बीते 20 सालों में पिछली सरकार ने केवल दिखावा किया है, धरातल पर कोई कार्य नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल लड़कर अलग राज्य मिला, 20 साल लड़कर हम सरकार में शामिल हुए ,विकास का खाका तैयार किया गया ,लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिखता क्योंकि विपक्ष टीन के चश्मे से देखता है, मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने बार-बार सरकार गिराने का प्रयास किया लेकिन, हर बार मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले योजना के अंतर्गत एक परिवार के सभी लड़कियों को लाभ मिलेगा। अब दो लड़कियों का प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसलिए राज्य की बेटियां खूब पढ़ाई लिखाई करें सरकार उसके साथ है शिक्षा में किसी को आर्थिक रुकावट नहीं आने दिया जाएगा।


हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान समृद्ध होंगे तो राज्य समृद्ध होगा, मुख्यमंत्री पशुधन योजना को और सशक्त बेहतर बनाए जा रहा है, अब तक इस योजना में गाय- बकरी किसानों को मिलते थे ,लेकिन अब भैंस भी उपलब्ध होंगे, कहा की किसानों- पशुपालकों के समृद्ध होने से आर्थिक प्रगति के साथ कुपोषण को भी दूर किया जा सकेगा, अब किसान अंडा ,दूध ,मांस ,मछली भरपूर मात्रा में न सिर्फ उत्पादन करेंगे बल्कि उनका उपभोग भी करेंगे. ऐसा करने से झारखंड से कुपोषण का नामोनिशान मिटेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में सिद्धू-कान्हू वन उपज फेडरेशन का गठन कर लिया गया है, वन उपज को अब सरकार ही खरीदेगी और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी भी निश्चित करेगी, ताकि किसानों को बाजार के बिचौलिए और दलालों से बचाया जा सके।

 

50 हजार नई नियुक्तियां जल्द : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की लगातार नियुक्ति कर रही है, जेपीएससी के माध्यम से भी नियुक्तियां जारी है और सरकार 50 हजार नई नियुक्तियां जल्द निकलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को भी समृद्ध किया जा रहा है ,ताकि कम पढ़े लिखे लोग भी स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। सरकार स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराएगी। इससे पूर्व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री चंपई सोरेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार के उपलब्धियां को गिनाया। कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी लोगो को संबोधित किया। शिविर में काफी संख्या में लोग शामिल थे।

शिविर में इन योजनाओं के तहत लोगों को मिला लाभ : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा जॉब कार्ड, अबुआ आवास योजना, आधारकार्ड सुधार, सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, केसीसी, साइकिल, डीबीटी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण, राजस्व म्यूटेशन, सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा संबंधी आवेदन ग्रामीणों से लिये गए। साथ ही आंगनबाड़ी बच्चों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर तथा बुजुर्गों को कम्बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री नीमड़ीह और ईचागढ़ प्रखंड में चल रहे कार्यक्रम से भी ऑनलाइन जुड़े और वहां के लाभों से रूबरू हुए।

वीआईपी गैलरी में बैठे मनकी और मुंडा : झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में गांव की सरकार की झलक दिखी। बाएं साइड की वीआईपी गैलरी में जिले के मनकी ,मुंडा और नाइकी परंपरागत तरीके से पगड़ी बांध कर बैठे हुए थे जबकि दाएं साइड के वीआईपी गैलरी में जिले के मुखिया और प्रधान बैठे हुए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

ABOUT EDITOR IN CHIEF

Lb Shastri
मुख्य संपादक सह प्रोपराइटर पूर्व पत्रकार, प्रभात खबर और दैनिक भास्कर, जमशेदपुर

Most Popular

Recent Comments