संवाददाता सरायकेला
समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आज श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के अंतर्गत कौशल विकास विभाग द्वारा संकल्प योजना के अंतर्गत जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके परिश्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री अनिल टुडू एवं अन्य उपस्थित रहें।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से सरायकेला खरसावां जिले के सभी प्रखंड स्तर पर युवक-युवती को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।